शाहरुख़ और काजोल की ब्लॉकबस्टर मूवी " दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे "की कामयाबी की जानकारी के लिए लन्दन फिल्म स्कूल से जुड़े 20 स्टूडेंटस एक फिल्म बना रहे है। मूवी बनाने के लिए छात्रों को लाखो की जरुरत है जिसके लिए छात्रों ने सोशल मीडिया पर मदद भी मांगी है DDLJ के रिलीज़ होने के 20 साल बाद भी लोगों के प्रेम पर लन्दन फिल्म स्कूल मूवी बनाने जा रहे है सिमरन और राज की कहानी में आखिर ऐसा किया था कि 20 साल बाद भी ये जोड़ी लोगों को खूब पसंद है, यह जानने के लिए इस स्कूल के 20 छात्र पहले लन्दन फिर स्विट्ज़रलैंड और बाद में भारत में अपनी डॉक्यूमेंट्री शूट करेंगे। इस फिल्म को तैयार करने के लिए इस टीम के छात्रों को लगभग 32 लाख की जरूरत है। यह टीम सोशल मिडिया पर आम जनता से आर्थिक मदद मांग रही है, वहीं यशराज बैनर ने आश्वासन दिया है कि टीम को फिल्म से जुड़ी हर तरह की मदद दी जाएगी। फिल्म स्कूल के छात्र यह दावा कर रहे हैं कि उनकी डॉक्यूमेंट्री में ऐसे अनदेखे सीन्स और अनसुनी कहानियां होंगी जो DDLJ के फ़ैन्स को हैरान कर देंगीं। मुंबई के मराठा मंदिर में DDLJ 1000 हफ्तों से चल चुकी है।
Wednesday, May 20, 2015
London Film School Students To Study SRK-Kajol's Dilwale Dulhaniya Le Jayenge
शाहरुख़ और काजोल की ब्लॉकबस्टर मूवी " दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे "की कामयाबी की जानकारी के लिए लन्दन फिल्म स्कूल से जुड़े 20 स्टूडेंटस एक फिल्म बना रहे है। मूवी बनाने के लिए छात्रों को लाखो की जरुरत है जिसके लिए छात्रों ने सोशल मीडिया पर मदद भी मांगी है DDLJ के रिलीज़ होने के 20 साल बाद भी लोगों के प्रेम पर लन्दन फिल्म स्कूल मूवी बनाने जा रहे है सिमरन और राज की कहानी में आखिर ऐसा किया था कि 20 साल बाद भी ये जोड़ी लोगों को खूब पसंद है, यह जानने के लिए इस स्कूल के 20 छात्र पहले लन्दन फिर स्विट्ज़रलैंड और बाद में भारत में अपनी डॉक्यूमेंट्री शूट करेंगे। इस फिल्म को तैयार करने के लिए इस टीम के छात्रों को लगभग 32 लाख की जरूरत है। यह टीम सोशल मिडिया पर आम जनता से आर्थिक मदद मांग रही है, वहीं यशराज बैनर ने आश्वासन दिया है कि टीम को फिल्म से जुड़ी हर तरह की मदद दी जाएगी। फिल्म स्कूल के छात्र यह दावा कर रहे हैं कि उनकी डॉक्यूमेंट्री में ऐसे अनदेखे सीन्स और अनसुनी कहानियां होंगी जो DDLJ के फ़ैन्स को हैरान कर देंगीं। मुंबई के मराठा मंदिर में DDLJ 1000 हफ्तों से चल चुकी है।
Labels:
Bollywood,
DDLJ,
Dilwale Dulhaniya Le Jayenge,
Hindi Bollywood movies,
Kajol,
Shah Rukh Khan
Monday, May 18, 2015
Shraddha Kapoor Eagerly Waiting For ABCD 2 Release
![]() |
Shraddha Kapoor Eagerly Waiting For ABCD 2 Release |
श्र्द्धा कपूर को अपनी अगली फिल्म ABCD 2 के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार है। इसके लिए उन्होंने अपने ऊपर काफी मेहनत की है। और ऐसे में अब वह इतनी ज्यादा फिट और फुर्तीली हो गयी है की उन्होंने अपने घर में वो सब काम भी शुरू कर दिए हैं जिसके लिए बहुत सारा दम चाहिए होता है। और ऐसा कर उन्होंने अपनी माँ को भी चौका दिया है। श्र्द्धा को फिल्म ABCD 2 में वरुण धवन उनके हीरो हैं। यह फिल्म पूरी तरह डांस पर आधारित फिल्म है और इसके लिए श्रद्धा और वरुण ने कई तरह के डांस मुद्रास भी सीखे हैं। यह फिल्म 19 जून को रिलीज़ होगी।
Labels:
ABCD,
ABCD 2,
Prabhu Deva,
Remo D'souza,
Shraddha Kapoor,
Varun Dhawan
Monday, May 11, 2015
Sonakshi Perform An Item Song In All Is Well
![]() |
Sonakshi in All Is Well |
सोनाक्षी सिन्हा ने पहले से ही सब को अपना दीवाना बना रखा है। सोनाक्षी सिन्हा एक्टिंग के साथ साथ डांस भी कमाल का करती हैं। सुनने में आ रहा है की सोनाक्षीं जल्द ही उमेश शुक्ला की फिल्म All Is Well में एक आइटम सांग करती नज़र आएगी। बताया जा रहा है की इस फिल्म में सोनाक्षी एक अलग लुक में नज़र आएँगी हालाँकि सोनाक्षी ने अभी इस बारे में कुछ बताया नहीं है। वैसे सब जानते ही हैं की इससे पहले वह फिल्म Oh My God में आइटम सांग गो गो,गोविंदा कर चुकी है। इसमें उन्होंने काफी अच्छा डांस किया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा के सोनाक्षी फिल्म All Is Well में क्या कमाल करती हैं।
Sunday, May 10, 2015
Piku Movie Review
![]() |
Piku Movie Review |
Labels:
Amitabh,
Bollywood,
Deepika,
Hindi Bollywood movies,
Indian Cinema,
Irfan,
Piku Movie Review
Monday, May 4, 2015
Kejriwal Does Not Like Akshay Starrer Gabbar Is Back!
![]() |
Akshay & Kejriwal |
Labels:
Akshay Kumar,
Arvind Kejriwal,
Bollywood,
Gabbar is back Movie review,
Gabbar Is Back review
Sunday, May 3, 2015
Gabbar Is Back Movie Review
![]() |
Gabbar Is Back Movie Review |
Gabbar Is Back ऐसे जोनऱ की फिल्म है जिसमे हीरो ही सब कुछ होता है। इस फिल्म में अक्षय को सिग्नेचर नाम दिया गया है "नाम विलन का काम हीरो का"। फिल्म की मैन हीरोइन श्रुति हसन हैं। इनके अलावा फिल्म में करीना कपूर खान और चित्रांगदा सिंह भी हैं।अक्षय कुमार की फिल्म Gabbar Is Back का ऑडियंस को बेसब्री से इंतज़ार था। इस बात का तकाजा फिल्म की पहले दिन की कमाई को देख कर लगाया जा सकता है। इस फ्राइडे को रिलीज़ हुई फिल्म 2015 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गयी है फिल्म ने फ्राइडे को इंडिया में 13.05 करोड़ का बिज़नेस किया है।
Monday, February 2, 2015
Khatron Ke Khiladi Season 6 To Start From 7 Feb
![]() |
Fear Factor: Khatron Ke Khiladi Season 6 Contestants |
The action packed TV show Fear Factor: Khatron ke Khiladi is coming back with much fury and many more daredevil acts by celebrity contestants.
The Next season of Khatron ke Khiladi will have Rohit Shetty once again and people who love Rohit Shetty kind of action can expect some great acts this time as well.
The participants of the KKK Season Six will be actors Ashish Chowdhry, Hussain Kuwajerwala, Harshad Arora, Iqbal Khan, Sana Khan, Sagarika Ghatge, Rasami Desai, Asha Negi and Ridhi Dogra, singer Meiyang Chang and others include Rakesh Kumar, Siddharth Bharadwaj and item girl Nathalia Kaur.
The show will be aired on February 7, 2015 at prime time slot.
Image :IBNLive
Saturday, January 31, 2015
Bigg Boss Winner: Gautam Gulati
![]() |
Gautam Gulati Won Bigg Boss 8 |
As most of people believed from
starting, Bigg Boss announced the Bigg Boss Season 8 winner. Gautam Gulati has
become the new Winner of Bigg Boss 8. He beat Karishma Tanna and Pritam.
All three finalists deserved as
Karishma Tanna and Pritam were also getting great support from the
viewers.
This season will be remembered with controversies
ass all other seasons of Bigg Boss but Salman Khan leaving the show, was a big
back drop of it.
Now Gautam Gulati has become the
Winner, lime light must follow him.
Subscribe to:
Posts (Atom)