Sunday, May 10, 2015

Piku Movie Review


Piku Movie Review Deepika,Amitabh,Irfan
Piku Movie Review
Piku शूजीत सरकार ने निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी में बेटी और पिता के रिश्ते को दिखाया गया है। Piku एक सामान्य बंगाली परिवार की कहानी है। Piku दिल्ली की स्वतंत्र और आधुनिक लड़की है। वह परिवार प्रोफेशनल और जिम्मेदारीयो के प्रति संतुलन बिठाने की कोशिश में लगी रहती है। Piku के पिता कब्ज़ के मरीज हैं। पिता से उसकी रोज़ कहा सुनी भी होती है,लेकिन वह कभी भी उनका अपमान नहीं करती। यहाँ तक की उसके पिता उसकी जिंदगी के भेद अनजान लोगो के सामने भी खोल देते हैं। जो Piku के संभावित पति हो सकते हैं। पिता की वजह से कई बार उसे इन बातो को ले कर झेपना भी पड़ता है। Piku अपनी सोंच को ले कर स्पष्ट है। अगर किसी लड़के ने सत्यजीत फिल्म नहीं देखी या वोट नहीं डाला तो वह उसके लायक नहीं है। इस फिल्म में बेटी और बाप के रिश्ते को बारीकी से दिखाया गया है। इस फिल्म को दर्शको ने काफी पसंद किया है।

No comments:

Post a Comment