शाहरुख़ और काजोल की ब्लॉकबस्टर मूवी " दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे "की कामयाबी की जानकारी के लिए लन्दन फिल्म स्कूल से जुड़े 20 स्टूडेंटस एक फिल्म बना रहे है। मूवी बनाने के लिए छात्रों को लाखो की जरुरत है जिसके लिए छात्रों ने सोशल मीडिया पर मदद भी मांगी है DDLJ के रिलीज़ होने के 20 साल बाद भी लोगों के प्रेम पर लन्दन फिल्म स्कूल मूवी बनाने जा रहे है सिमरन और राज की कहानी में आखिर ऐसा किया था कि 20 साल बाद भी ये जोड़ी लोगों को खूब पसंद है, यह जानने के लिए इस स्कूल के 20 छात्र पहले लन्दन फिर स्विट्ज़रलैंड और बाद में भारत में अपनी डॉक्यूमेंट्री शूट करेंगे। इस फिल्म को तैयार करने के लिए इस टीम के छात्रों को लगभग 32 लाख की जरूरत है। यह टीम सोशल मिडिया पर आम जनता से आर्थिक मदद मांग रही है, वहीं यशराज बैनर ने आश्वासन दिया है कि टीम को फिल्म से जुड़ी हर तरह की मदद दी जाएगी। फिल्म स्कूल के छात्र यह दावा कर रहे हैं कि उनकी डॉक्यूमेंट्री में ऐसे अनदेखे सीन्स और अनसुनी कहानियां होंगी जो DDLJ के फ़ैन्स को हैरान कर देंगीं। मुंबई के मराठा मंदिर में DDLJ 1000 हफ्तों से चल चुकी है।
Wednesday, May 20, 2015
London Film School Students To Study SRK-Kajol's Dilwale Dulhaniya Le Jayenge
शाहरुख़ और काजोल की ब्लॉकबस्टर मूवी " दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे "की कामयाबी की जानकारी के लिए लन्दन फिल्म स्कूल से जुड़े 20 स्टूडेंटस एक फिल्म बना रहे है। मूवी बनाने के लिए छात्रों को लाखो की जरुरत है जिसके लिए छात्रों ने सोशल मीडिया पर मदद भी मांगी है DDLJ के रिलीज़ होने के 20 साल बाद भी लोगों के प्रेम पर लन्दन फिल्म स्कूल मूवी बनाने जा रहे है सिमरन और राज की कहानी में आखिर ऐसा किया था कि 20 साल बाद भी ये जोड़ी लोगों को खूब पसंद है, यह जानने के लिए इस स्कूल के 20 छात्र पहले लन्दन फिर स्विट्ज़रलैंड और बाद में भारत में अपनी डॉक्यूमेंट्री शूट करेंगे। इस फिल्म को तैयार करने के लिए इस टीम के छात्रों को लगभग 32 लाख की जरूरत है। यह टीम सोशल मिडिया पर आम जनता से आर्थिक मदद मांग रही है, वहीं यशराज बैनर ने आश्वासन दिया है कि टीम को फिल्म से जुड़ी हर तरह की मदद दी जाएगी। फिल्म स्कूल के छात्र यह दावा कर रहे हैं कि उनकी डॉक्यूमेंट्री में ऐसे अनदेखे सीन्स और अनसुनी कहानियां होंगी जो DDLJ के फ़ैन्स को हैरान कर देंगीं। मुंबई के मराठा मंदिर में DDLJ 1000 हफ्तों से चल चुकी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment