Shraddha Kapoor Eagerly Waiting For ABCD 2 Release |
श्र्द्धा कपूर को अपनी अगली फिल्म ABCD 2 के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार है। इसके लिए उन्होंने अपने ऊपर काफी मेहनत की है। और ऐसे में अब वह इतनी ज्यादा फिट और फुर्तीली हो गयी है की उन्होंने अपने घर में वो सब काम भी शुरू कर दिए हैं जिसके लिए बहुत सारा दम चाहिए होता है। और ऐसा कर उन्होंने अपनी माँ को भी चौका दिया है। श्र्द्धा को फिल्म ABCD 2 में वरुण धवन उनके हीरो हैं। यह फिल्म पूरी तरह डांस पर आधारित फिल्म है और इसके लिए श्रद्धा और वरुण ने कई तरह के डांस मुद्रास भी सीखे हैं। यह फिल्म 19 जून को रिलीज़ होगी।
No comments:
Post a Comment