Gabbar Is Back Movie Review |
Gabbar Is Back ऐसे जोनऱ की फिल्म है जिसमे हीरो ही सब कुछ होता है। इस फिल्म में अक्षय को सिग्नेचर नाम दिया गया है "नाम विलन का काम हीरो का"। फिल्म की मैन हीरोइन श्रुति हसन हैं। इनके अलावा फिल्म में करीना कपूर खान और चित्रांगदा सिंह भी हैं।अक्षय कुमार की फिल्म Gabbar Is Back का ऑडियंस को बेसब्री से इंतज़ार था। इस बात का तकाजा फिल्म की पहले दिन की कमाई को देख कर लगाया जा सकता है। इस फ्राइडे को रिलीज़ हुई फिल्म 2015 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गयी है फिल्म ने फ्राइडे को इंडिया में 13.05 करोड़ का बिज़नेस किया है।
No comments:
Post a Comment